Sports

[labeltest][column2][#38c]

मोदी या राहुल में कौन है आतंकियों से लड़ने में ज्यादा मजबूत, जाने देश की जनता का बड़ा जवाब..........



पुलवामा कांड के बाद पूरा देश अब आतंकवादियों पर लगाम कसने की मांग कर रहा है। इस बार भारतवासी आतंक का जड़ से खात्मा करना चाहते हैं। इतना ही नहीं आतंक के पनाहगार देशों पर भी जनता कार्रवाई चाहती है। इसी के बाद एक और मुद्दा सामने आया जब जनता से पूछा गया कि पीएम मोदी और राहुल गांधी में कौन ज्यादा सक्षम है आतंकियों पर लगाम लगाने में, आइए जानें जनता ने क्या जवाब दिया।
पुलवामा हमले के बाद पूछे देश की जनता से कई सवाल

पुलवामा हमले के बाद इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने देश की जनता से आतंकवाद से जुड़े सवाल पूछे थे। ये सवाल 29 राज्यों में लोगों से पूछे गए। इनमें देश को पुलवामा हमले के बदले पाक पर आक्रमण करने से लेकर मोदी और राहुल में कौन ज्यादा प्रभावी तरीके से आतंक से लड़ सकता है, आदि प्रश्न पूछे गए।

पाक पर हमला करना चाहिए या नहीं

देश की जनता से जब पूछा गया कि क्या पुलवामा कांड के बाद भारत को पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए। 29 राज्यों के लोगों ने हैरानी भरा जवाब दिया। 64 फीसदी लोग नहीं चाहते हैं कि पाक पर हमला किया जाए। हालांकि 23 फीसदी लोग सर्जिकल स्ट्राइक से पाक को सबक सिखाने के पक्ष में हैं।

कौन लगा सकता है आतंक पर ज्यादा लगाम

देश के लोगों से जो सबसे बड़ा सवाल पूछा गया वो था कि कौन सा नेता आतंक पर ज्यादा लगाम लगा सकता है। 49 प्रतिशत जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना, वहीं राहुल गांधी के लिए बस 15 फीसदी लोग मानते हैं कि वो आतंक से बेहतर लड़ सकते हैं। तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह रहे।

0 coment�rios:

Post a Comment

My Instagram