Sports

[labeltest][column2][#38c]

जब प्यार ही ऑनलाइन शुरू होगा, तो कुछ इसी तरह दर्द भी देगा .......

आजकल लोग अपनों से दूर और अजनबीयों के करीब होते जा रहे हैं, इसीलिए तो अगर बात की जाए मोहब्बत की, तो वह भी लोग ऑनलाइन ढूंढ लेते हैं और फिर धीरे-धीरे जब एक तरफ से प्यार बढ़ने लगता है तो दूसरी तरफ से कई बार कम भी हो जाता है, इसीलिए जिसको प्यार हुआ ही नहीं, वह उस से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है और कुछ दिन अपना मन बहलाने के बाद सोचते हैं, कि आप उस इंसान को छोड़ दिया जाए, तो दोस्तों शायद आप में से किसी के साथ ऐसा हुआ हो, जिनके मैसेज आने पर आप एकदम से जवाब दे देते थे, आज वही आपको हजार बार मैसेज करने पर भी जवाब नहीं देते.
और कहीं ना कहीं अगर आप कितनी भी बार सोच ले, कि अब उन्हें कोई संदेश नहीं भेजेंगे, या फिर उनसे बात करने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी रह नहीं पाते हैं, इसलिए कर देते हैं वरना तो इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके बिना कोई रह नहीं सकता, वह तो बस प्यार की बात है
जो कभी कहते थे कि आपसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, वह अब बात तक नहीं करते हैं
संबंधों को बनाने में तो कई सालों लग जाते हैं, तो शायद यह प्यार तो कुछ ही समय का लिखा होता है, पर फिर भी कमाने में वक्त लगता है और गवाने में नहीं




तो दोस्तों हम प्रार्थना करेंगे, किसी के साथ कभी ऐसा ना हो, लेकिन अगर ऐसा होता है तो उस व्यक्ति को छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़िए और एक नए तरीके से जीना शुरू करें, क्योंकि जब तक वह भी नहीं था तब भी आपका जीवन बहुत अच्छे से चल रहा था, इसलिए अपने बारे में सोच कर जीवन में आगे बढ़े तो दोस्तों लाइक, शेयर, कमेंट फॉलो करना बिल्कुल भी मत भूलिए, धन्यवाद.

0 coment�rios:

Post a Comment

My Instagram