Sports

[labeltest][column2][#38c]

400 लोगों की जान लेने वाला ये था भारत का पहला आंतकी हमला, यहाँ जाने जगह का नाम

14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले ने पूरे भारतवासियों को झकझोर करके रख दिया है l यह हमला आंतवादियों द्वारा सीआरएफ जवानों के काफिले पर हुआ था l जिसमें 46 के करीब सैनिक शहीद हो चुके हैं और 35 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं l भारत के अलग-अलग राज्यों में कई बड़े आंतकी हमले हो चुके हैं l
इस हमले को भारत का 101वां आंतकवादी हमला बताया जा रहा है l इससे पहले भी भारत में कई आंतकवादी हमले हो चुके हैं लेकिन क्या आपको है भारत का पहला आंतकवादी हमला किस जगह और कौन से वर्ष हुआ था l अगर नहीं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इस हमले के बारे में बताने जा रहे हैं l



आपको बता दें इस आंतकी हमले लगभग 400 लोगों की जान चली गई थी l यह हमला 8 जून 1980 को त्रिपुरा में हुआ था और इसे भारत का पहला आंतकी हमला माना जाता है l इस हमले ने पूरे भारत को हिला के रख दिया था क्योंकि यह काफ़ी दर्दनाक था l इसे mandai massacre हमले के नाम से जाना जाता है l




आपको क्या लगता है भारत में अलग-अलग राज्यों में होने वाले आंतकी हमलों को रोकने के लिये सरकार को अब सख्त रुतबा अपनाना चाहिये या नहीं कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये l




 VS Vinayak

0 coment�rios:

Post a Comment

My Instagram